Himachal Corona Update: इन आंकड़ों से जानें प्रदेश में कोरोना की स्थिति, जानें अपने शहर का हाल

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना (Corona) की रफ्तार कम होती जा रही है। पिछले एक महीने की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की 1.3 प्रतिशत पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार प्रदेश में अब तक 2 लाख 603 कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं जबकि 1 लाख 94 हजार 739 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना (Corona) से अब तक प्रदेश में 3432 लोगों की मौत (Death) हुई है। विभाग का कहना है कि पिछले एक माह के दौरान कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी आई है और एक्टिव केसों की संख्या अढ़ाई हजार से कम रह गई है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले आए। 6 लोगों की मौत हुई और एक्टिव केसों की संख्या 2408 रह गई। विभाग के अनुसार 14 जून से 20 जून के दौरान कोविड के 1860 मामले आए और पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई।
इतना ही नहीं इस अवधि (14-20 जून) के दौरान बिलासपुर जिले में कुल 9655 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 104 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। चंबा में 8899 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 222 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत रही। हमीरपुर में 9670 लोगों के टेस्ट किए गए, जिनमें से 158 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत रही।
कांगड़ा में कुल 33060 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 434 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत रही, किन्नौर में 1994 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 48 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही। कुल्लू जिला में 6355 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 99 लोग पॉजिटिव पाए गए और दर 1.6 प्रतिशत रही।
लाहौल स्पीति में कुल 1081 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 21 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत रही, मंडी जिले में 24342 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 276 लोग पॉजिटिव पाए गए और 1.1 प्रतिशत रही। शिमला में कुल 11714 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 211 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.8 प्रतिशत रही।
सिरमौर में 10032 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 116 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही। सोलन जिले में 9626 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 83 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत और ऊना जिले में कुल 12437 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 88 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान प्रदेश में 51 कोरोना मरीजों की मौत हुई।
इतने लोगों की गई जान
सोमवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कोरोना से कुल 3432 लोगों की मौत हुई है। जिलावार बात करें तो बिलासपुर में 76 लोगों की मौत हुई है, चंबा में 141, हमीरपुर में 252, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1024 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। किन्नौर में 37, कुल्लू में 154, लाहौल-स्पीति में 17, मंडी में 383, शिमला में 595, सिरमौर में 206, सोलन में 309 और ऊना में 238 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS