Himachal Corona Update: पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से पांच लोगों की मौत, सामने आए इतने नए केस

Himachal Corona Update: पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से पांच लोगों की मौत, सामने आए इतने नए केस
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत (Death) की खबर है। मरने वालों में हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में 76 व 77 वर्षीय, कांगड़ा जिले (Kangra District) में 62 व 72 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि मंडी जिले में 90 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला की कोरोना (Corona) से मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत (Death) की खबर है। मरने वालों में हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में 76 व 77 वर्षीय, कांगड़ा जिले (Kangra District) में 62 व 72 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि मंडी जिले में 90 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला की कोरोना (Corona) से मौत हुई है। वहीं शनिवार को प्रदेश में 23 छात्रों समेत 128 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना जिले में आठ छात्र कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं कांगड़ा जिले में सात, चंबा जिले में चार, बिलासपुर तीन और हमीरपुर जिले में एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। राज्य में अभी तक कुल 471 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 404 मामले अभी एक्टिव केस हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3737 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 224021 मामले आ चुके हैं। इनमें से 218212 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 2056 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 169, चंबा जिले में 35, हमीरपुर जिले में 389, कांगड़ा जिले में 886, किन्नौर जिले में पांच, कुल्लू जिले में 39, लाहौल-स्पीति में शून्य, मंडी जिले में 176, शिमला जिले में 123, सिरमौर जिले में एक, सोलन जिले में 29 और ऊना जिले में 204 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को 62 मरीज ठीक भी हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9543 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 70 प्रतिशत शिक्षकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। यहीं नहीं राज्य के 75 प्रतिशत गैर शिक्षकों ने भी कोरोना की दूसरी डोज लगवा ली है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य के लगभग सभी शिक्षकों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है।

Tags

Next Story