Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 1262 नए मामले आए सामने, 30 लोगों की हुई मौत

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 1262 नए मामले सामने आए हैं। वहीं शनिवार को कोरोना से 30 लोगों की मौत (Death) हो गई है। इसके के साथ ही प्रदेश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) ने बताया कि 1,262 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,88,604 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,070 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,68,524 हो गई।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू का असर दिख रहा है। अब धीरे धीरे केस कम हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह पहले जहां 5 हजार से ज्यादा मामले आ रहे थे। उन मामलों में गिरावट दिखाई दे रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 64 संक्रमितों की मौत हुई है। चिंता की बात यह है कि डेथ रेथ बढ़ रहा है, जबकि मामले घट रहे हैं।
बता दें कि शिमला में भी कोरोना कर्फ्यू का असर हुआ है। यहां रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जो 350 से 400 के पार आ रहा था। वह अब घटकर 200 से 250 के बीच पहुंच गया है। इससे पॉजिटिविटी रेट 30 फिसदी से हटकर 19 फीसदी हो गया है। मौत का आंकड़ा अभी भी एक दर्जन के आसपास आ रहा है। कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है
वहीं, जिले में एक्टिव मामलों की बात करें तो 2038 सक्रिय मामले हैं, जबकि 549 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में 20 हजार से ज्यादा लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। कोरोना के मामलों में आने वाली गिरावट पर प्रशासन अब जल्दबाजी दिखाने के मूड में नहीं है और सरकार की आदेशों की पालना करते हुए जिला में अभी कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS