Himachal Corona Update: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 67 मौतें, कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 32 संक्रमितों की मौत

Himachal Corona Update: हहिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3044 नए मामले सामने आए हैं। वहीं शुक्रवार को कोरोना से प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। राज्य में शुक्रवार को 67 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 32 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, हमीरपुर पांच, मंडी आठ, ऊना छह, शिमला (Shimla) पांच, सोलन चार, कुल्लू तीन, सिरमौर दो और चंबा में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। शिमला (Shimla) के ठियोग क्षेत्र में एक माह की कोरोना पॉजिटिव बच्ची की भी मौत हो गई।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा मौतें भी इनमें से कांगड़ा जिले में ही हुई हैं। कांगड़ा जिले में अब तक 724 मौतें दर्ज की गईं हैं। सोलन 313, बिलासपुर 343, चंबा 249, मंडी 299, शिमला 180, ऊना 265, हमीरपुर 264, सिरमौर 299, किन्नौर 27, कुल्लू 62 और लाहौल-स्पीति में 19 नए मामले आए हैं। कुल्लू जेल में दो कैदी भी पॉजिटिव आए हैं। बिलासपुर जिले में 62 बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
हालांकि, पिछले दिनों के मुकाबले आज नए मामलों में कमी आई है। प्रदेश में रोज जहां चार हजार नए मामले आ रहे थे, वहीं शुक्रवार को केसों में करीब एक हजार की कमी दर्ज की गई है। हालांकि, छूट्टी के चलते टेस्टिंग कम की गई है। इसी वजह से मामले कम आए हैं।
इस जिले में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव मामले
हिमाचल प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 153717 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 111878 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 39623 सक्रिय कोरोना मामले हैं और 2185 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 3078, चंबा 2309, हमीरपुर 2884, कांगड़ा 12272 , किन्नौर 375, कुल्लू 941, लाहौल-स्पीति 268, मंडी 4375, शिमला 3394, सिरमौर 3206, सोलन 3932 और ऊना जिले में 2589 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 3362 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 11388 लोगों के सैंपल लिए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS