Himachal Corona update: प्रदेश में आज गई 63 लोगों की जान, जानें अपने जिले का हाल

Himachal Corona update: प्रदेश में आज गई 63 लोगों की जान, जानें अपने जिले का हाल
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज अब तक कोरोना के 569 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना (Corona) से मरने (Death) वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में आज कोविड (Covid) से 63 लोगों की मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज अब तक कोरोना के 569 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना (Corona) से मरने (Death) वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में आज कोविड (Covid) से 63 लोगों की मौत हुई है। वहीं अच्छी बात यह है कि 4,226 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) ठीक भी हुए हैं। आज अब तक 63 लोगों की जान गई है।

इस जिले में हुईं इतनी मौतें

वहीं हमीरपुर (Hamirpur) में ही 23 ने दम तोड़ा है। कांगड़ा में 12, शिमला में 6, सिरमौर पांच, ऊना में दो, चंबा व कुल्लू में दो-दो की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा एक लाख 64 हजार 355 पहुंच गया है। अभी 32913 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 28 हजार 982 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 2,432 है। अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 78.47 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट (Corona Death Rate) 1.47 प्रतिशत है।

4 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

कांगड़ा (Kangra) में 266, शिमला में 113, ऊना में 57, सिरमौर में 52, मंडी (Mandi) में 48, किन्नौर में 14, चंबा में 13 व हमीरपुर में 6 केस हैं। कांगड़ा के 1,329, मंडी के 842, हमीरपुर में 423, सोलन (Solan) के 403, शिमला में 372, सिरमौर के 351, ऊना के 219, कुल्लू के 108, चंबा के 104 व किन्नौर के 75 ठीक हुए हैं।

कांगड़ा में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव मामले

कांगड़ा में 10 हजार 449, मंडी में 3,163, शिमला में 2,782, बिलासपुर में 2,769, सोलन में 2,725, सिरमौर में 2,629, ऊना में 2,446, हमीरपुर में 2,306, चंबा (Chamba) में 2,233, कुल्लू में 840, किन्नौर में 330 व लाहुल स्पीति में 241 एक्टिव केस (Active Case) हैं।

इन जिलों में अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत

कांगड़ा के 698, शिमला के 476, मंडी के 267, सोलन के 219, ऊना के 181, हमीरपुर के 169, सिरमौर के 131, कुल्लू के 114, चंबा के 92, बिलासपुर के 41, किन्नौर के 30 व लाहुल स्पीति के 14 की अब तक जान गई है।

आज इतने मरीजों के लिए गए सैंपल

हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 4,160 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 515 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 3,570 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 75 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।

Tags

Next Story