Covid-19: जवाली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमण से दो महिलाओं की मौत, आज आए 865 नए मामले

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले (Kangra District) के जवाली उपमंडल में दो और महिलाओं की कोरोना संक्रमण (Corona Positive) से मौत पर लोग सहम गए हैं। यहां अब मृतकों की संख्या 41 तक पहुंच गई है। जवाली उपमंडल के ठंगर गांव में कोरोना सक्रमण से 62 वर्षीय महिला की मौत (Death) होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
वहीं सिविल अस्पताल जवाली डा. आशुतोष सूदन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं तहसीलदार ज्वाली संतराम नागर ने बताया कि दूसरी महिला जैसर गांव से 71 वर्षीय की थी, जिन्होंने धर्मशाला अस्पताल में दम तोड़ दिया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार इनका अंतिम संस्कार किया गया। हिमाचल में आज भी एक हजार से कम आए हैं। आज कोरोना (Corona) के 865 मामले सामने आए हैं।
वहीं, 2,167 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 19 लोगों की मृत्यु हुई है, जोकि राहत की बात मानी जा सकती है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 90 हजार 330 पहुंच गया है। अभी 13,621 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 73 हजार 560 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,127 है। हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 91.18 फीसदी है। वहीं, डेथ रेट 1.64 प्रतिशत है।
कांगड़ा (Kangra) में 218, मंडी में 113, ऊना (Una) में 99, सिरमौर में 87, हमीरपुर में 75, शिमला में 64, बिलासपुर में 52, चंबा में 49, किन्नौर व कुल्लू में 41-41, सोलन में 20 व लाहुल स्पीति में 6 मामले आए हैं। कांगड़ा के 725, शिमला (Shimla) में 268, सिरमौर के 173, हमीरपुर के 172, बिलासपुर के 150, सोलन के 148, ऊना के 139, मंडी के 136, चंबा के 95, कुल्लू के 76, किन्नौर के 56 व लाहुल स्पीति के 29 ठीक हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS