आम लोग प्राइवेट-सरकारी अस्पतालों में लगवाएं कोरोना टीका, नहीं देना होगा कोई सर्टिफिकेट

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के सभी अस्पतालों में आज कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) के तीसरे चरण का शुभारंभ हुआ है। इस चरण में प्रदेश सभी जिलों में आम लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि आज 45 से 59 साल के लोगों को तब ही टीका लगेगा तब जब वे किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को डाक्टर को कोई सर्टिफिकेट दिखने की जरूरत नहीं है। वहीं 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले लोगों को आज से प्रदेश में सरकारी तथा 70 प्राइवेट अस्पतालों में टीके लगाए जा रहे हैं।
वहीं आपको बता दें कि जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं, उन्हें किसी भी प्रकार का सर्टिफिकेट पेश नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही सरकारी संस्थाओं में यह टीकाकरण नि:शुल्क लगाया जा रहा है।
कांगड़ा जिले का हाल
जिला कांगड़ा (Kangra) में 15 निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccination) लगेगी। आयुष्मान भारत के तहत जो निजी अस्पताल पंजीकृत हैं, उन्हीं में यह सुविधा मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण ( Vaccination) का तीसरा चरण शुरू हो गया है। अब निजी अस्पतालों में भी अगले सप्ताह से टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा।
कांगड़ा के इन अस्पतालों में लगेगा कोरोना टीका
यह वह अस्पताल हैं, जो प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत पंजीकृत हैं। इनमें जेवीआर आइ अस्पताल ज्वालाजी, अशोक मेमोरियल अस्पताल, सूर्य अस्पताल, एसएमआइ अस्पताल, पंचशील नर्सिंग अस्पताल, नवजीवन अस्पताल, एमएमएस रोटरी आइ अस्पताल मारंडा, मेपल लिफ अस्पताल, कर्ण अस्पताल, जेपीआर आइ अस्पताल, नीना पाहवा, केडी आइ अस्पताल, आनंद अस्पताल और एडवांस डाइग्नोज सेंटर शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS