हिमाचल फर्जी डिग्री मामला: दिल्ली से पकड़े गए युवक से घंटों की सीआईडी ने पूछताछ

हिमाचल फर्जी डिग्री मामला: दिल्ली से पकड़े गए युवक से घंटों की सीआईडी ने पूछताछ
X
दिल्ली से पकड़े गए फर्जी डिग्री धारक केवल शर्मा से शुक्रवार को सीआईडी की एक टीम ने घंटों लंबी पूछताछ की। पूछताछ में कई अहम जानकारियों पर उससे क्रॉस सवाल किए गए।

दिल्ली से पकड़े गए फर्जी डिग्री धारक केवल शर्मा से शुक्रवार को सीआईडी की एक टीम ने घंटों लंबी पूछताछ की। पूछताछ में कई अहम जानकारियों पर उससे क्रॉस सवाल किए गए। जवाब में कई और जानकारियां अधिकारियों को मिली हैं। बताया जा रहा है कि जांच टीम उसके इस फर्जी डिग्री को हासिल करने को दिए गए पैसों के रूट के संबंध में सवाल किए हैं। उसे कैसे फर्जी डिग्री हासिल करने की जानकारी मिली है।

वहीं, इस बात को लेकर भी उससे सवाल जवाब किए गए हैं कि उसने आगे कितने लोगों को विश्वविद्यालय का रेफरेंस देकर फर्जी डिग्री मिल जाने की जानकारी दी या उपलब्ध कराई। इसके अलावा उससे डिग्री हासिल करने के दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन के जिन लोगों से संपर्क किया, उनका भी ब्योरा लिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि तीन दिन तक अलग-अलग तरीके और क्रम में शर्मा से सवाल कर जवाब निकालने का प्रयास किया जाएगा।

इसके बाद उससे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सीआईडी ने तीन दिन पहले आरोपी को दिल्ली से पकड़ा और ट्रांजिट रिमांड पर सोलन लेकर आई। वीरवार को उसे सोलन की स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसकी तीन दिन की पुलिस रिमांड सीआईडी को मिली है। सीआईडी इसी बात पर जुटी है कि हर हाल में उससे ऐसी जानकारी मिल जाए, जिससे आगे की जांच की दिशा को तय किया जा सके।


Tags

Next Story