हिमाचल के अस्पतालों में 8 महीने बाद फिर से OPD शुरू करने की तैयारी

हिमाचल के अस्पतालों में 8 महीने बाद फिर से OPD शुरू करने की तैयारी
X
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी थी। लेकिन अब 8 महीने बाद कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए अस्पताल फिर से ओपीडी (OPD) शुरू करने की तैयारी में हैं।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी थी। लेकिन अब 8 महीने बाद कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए अस्पताल फिर से ओपीडी (OPD) शुरू करने की तैयारी में हैं। इसे लेकर सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक और सीएमओ से फीडबैक मांग लिया है। आईजीएमसी में भी मेडिसन ओपीडी बंद थी। रिपन अस्पताल में भी कोरोना के अलावा अन्य मरीजों का उपचार नहीं हो रहा है।

हिमाचल प्रदेश में अब केवल 1 हजार एक्टिव मामले रह गए है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से डेथ रेट भी 0.4 रह गया है। 96 फीसदी के हिसाब से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल अफसरों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आ रही हो लेकिन, सैंपल की संख्या में कमी नहीं आनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में प्रतिदिन 8 हजार से अधिक सैंपल लेने को कहा है।

हिमाचल प्रदेश में एक केंद्र से दूसरे कोविड वैक्सीन सेंटर की दूरी 15 से 20 किलोमीटर की रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, जिला चिकित्सा अधिकारियों को जगह चयनित करने के निर्देश दिए हैं। सभी वैक्सीन सेंटर एक दूसरे से जुड़े होंगे। विभाग ने पहले दिन वैक्सीन लगाने वाले 90 हजार के करीब लोगों की सूची तैयार कर दी है। इसमें डॉक्टर, नर्स, वेक्सीनेटर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। हिमाचल में 350 वैक्सीन बनने प्रस्तावित है।

Tags

Next Story