Himachal Mausam Ki Jankari: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी शुरू, लाहौल स्पीति में पर्यटकों की आवाजाही पर लगाई रोक

Himachal Mausam Ki Jankari: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी शुरू, लाहौल स्पीति में पर्यटकों की आवाजाही पर लगाई रोक
X
Himachal Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी होना शुरू हो गई है। राज्य की राजधानी सहित मंडी और लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी होना शुरू हो गई है।

Himachal Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी होना शुरू हो गई है। राज्य की राजधानी सहित मंडी और लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी होना शुरू हो गई है। वहीं कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी की भी खबर है। प्रदेश में इन दिनों शीतलहर चरम पर है। मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पुर्वानुमान जताया है।

वहीं, लाहौल स्पीति में पुलिस ने टूरिस्ट की एंट्री फिलहाल, रोक दी है। पुलिस का कहना है कि चाहे टूरिस्ट के पास होटल की बुकिंग होगी या नहीं, उन्हें लाहौल में आने नहीं दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मंडी, शिमला सहित प्रदेश के दूसरे इलाकों में आज हल्की बारिश हुई है। सुबह तेज हवा चलने से कंपकपी थी। बाद में हल्की बूंदाबादी हुई। कुल्लू पुलिस के अनुसार, अटल टनल के धुंधी छोर पर बर्फबारी शुरू हुई है। पुलिस ने टूरिस्ट और अन्य लोगों से इस ओर बिना किसी कारण के ना जाने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले कई दिनों तक मध्यपर्वतीय और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि, मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने का अनुमान है। हालांकि, इसके बाद तीन जनवरी से सात जनवरी तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी जिससे ठंड और बढ़नी की संभावना है।

Tags

Next Story