नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी, 7 अप्रैल को होगा मतदान

हिमाचल प्रदेश के नगर निगम चुनावों (Municipal Elections) के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि धर्मशाला, पालमपुर, मंडी व सोलन नगर निगम (Solan Municipal Corporation) में सात अप्रैल को मतदान होगा। नगर निगम के साथ नगर पंचायत और पंचायतों में प्रधान के चुनाव होंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार, शिमला (Shimla) के विकास खंड चौपाल, टुटू और मंडी के धर्मपुर ब्लॉक की 176 पंचायतों में भी वोट डाले जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिमला की चिड़गांव व नेरवां नगर पंचायत सहित कुल्लू (Kullu) की आनी व निरमंड, सोलन की कंडाघाट और ऊना के अम्ब में भी मतदान होगा। 22, 23 और 24 मार्च को नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 25 मार्च को नामांकन पत्रों (Nomination paper) की जांच-पड़ताल होगी। 27 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे और 7 अप्रैल को सुबह 8:00 से 4:00 बजे मतदान (vote) होगा। अधिसूचना के साथ ही अब आचार संहिता भी लागू हो गई है। संबंधित चुनाव क्षेत्र में ही आचार संहिता लागू रहेगी।
आपको बता दें कि प्रदेश में जनवरी में ही नगर परिषद, नगर पंचायत व पंचायत चुनाव हुए थे। लेकिन आरक्षण रोस्टर पर विवाद के कारण तीन ब्लॉक की पंचायतों (Block Panchayat) में चुनाव नहीं हो सका था। इसके अलावा, नवगठित छह नगर पंचायतों में भी चुनाव नहीं हो पाया था। अब सात अप्रैल को एक साथ चुनाव होने जा रहा है। शनिवार को राज्य चुनाव आयोग (State election commission) के अधिकारियों ने इस संबंध में बैठक कर फैसला लिया और अधिसूचना जारी कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS