हिमाचल न्यूज: जयराम सरकार ने जनता के लिए शुरू की हेल्पलाइन, अब शिकायतों का होगा समाधान

हिमाचल न्यूज: जयराम सरकार ने जनता के लिए शुरू की हेल्पलाइन, अब शिकायतों का होगा समाधान
X
हिमाचल प्रदेश में सरकारी विभागों से जुड़ा आपका कोई कार्य नहीं हो रहा है तो अब आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकतें हैं। हिमाचल सरकार ने जनशिकायतों का त्वरित समाधान हेतु "मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन शुरू की है।

हिमाचल प्रदेश में सरकारी विभागों से जुड़ा आपका कोई कार्य नहीं हो रहा है तो अब आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकतें हैं। हिमाचल सरकार ने जनशिकायतों का त्वरित समाधान हेतु "मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100" शुरू की है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति 1100 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकता है। हेल्पलाइन पर कोई भी शिकायत करने के बाद उस पर संबंधित विभाग की ओर कार्यवाई की जाएगी। संबंधित विभाग को इस शिकायत के निवारण का काम दे दिया जाएगा।

शिकायत करने के एक या दो दिन के भीतर शिकायतकर्ता से इस बात की जानकारी ली जाएगी कि उनके द्वारा की गई शिकायत का निवारण हुआ की नहीं। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ही यह वैरिफाई करेगा कि उसकी समस्या का समाधान हो गया है। इतना ही नहीं जो जिन अधिकारियों के द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ भी ऐक्शन लिया जाएगा।

Tags

Next Story