हिमाचल: श्रद्धालु अब घर बैठे भी मंगवा सकेंगे मां चिंतपूर्णी का प्रसाद

हिमाचल: श्रद्धालु अब घर बैठे भी मंगवा सकेंगे मां चिंतपूर्णी का प्रसाद
X
अब श्रद्धालुओं को मां चिंतपूर्णी के प्रसाद के लिए यहां आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी द्वारा श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अब श्रद्धालुओं को मां चिंतपूर्णी के प्रसाद के लिए यहां आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी द्वारा श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी का प्रसाद घर बैठे ही मंगवा सकेंगे। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा हलवाई के साथ मीटिंग और रेट एग्रीमेंट की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

भक्तों को प्रसाद मंगवाने के लिए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑर्डर देना होगा और फिर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही प्रसाद मुहैया कराया जाएगा। वहीं एक अनुमान के मुताबिक प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं को 500 से लेकर 1000 रुपए तक की राशि खर्च करनी होगी। नायब तहसीलदार भरवाई अभिषेक भास्कर ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी द्वारा श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए ट्रस्ट द्वारा प्रकिया शुरू की गई है।

Tags

Next Story