सरकारी स्कूल के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई में ले रहें है बढ़-चढ़कर हिस्सा, ये जिला है टॉप पर

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बढ़ने वाले छात्रों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई अब आसान होने लगी है। सरकारी स्कूलों के करीब चार लाख से भी अधिक छात्र व्हाट्सएप्प के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। इस सप्ताह अभी तक समग्र शिक्षा विभाग की ओर से करवाई गई क्विज में पहली से आठवीं तक के दो लाख 69 हजार 514 छात्रों ने भाग लिया।
वहीं, नौवीं से 12वीं तक के एक लाख 45 हजार 24 छात्रों ने ऑनलाइन अभ्यास प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अहम बात यह है कि कोविड की वजह से स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन माध्यम से ही छात्रों तक पढ़ाई की सुविधा दे रहे हैं। इस दौरान जहां एक ओर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है, वहीं व्हाट्सएप्प के माध्यम से ही छात्रों तक पहुंचा रहा है।
कांगड़ा जिले के छात्रों ने की सबसे ज्यादा ऑनलाइन पढ़ाई
समग्र शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में कक्षा एक से 8वीं तक के बिलासपुर में 21272 छात्रों ने हिस्सा लिया, वहीं चंबा में 18626, हमीरपुर में 20022, कांगड़ा 49149, किन्नौर 2043, कुल्लू 21327, लाहुल-स्पति 390, मंडी 40223, शिमला 13320, सिरमौर 27865, सोलन 26470 व ऊना में 28810 छात्रों ने ऑनलाइन अभ्यास प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
12वीं तक के छात्रों का लेखा-जोखा
इसके अलावा प्रदेश भर के स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक के छात्रों ने इस ऑनलाइन अभ्यास में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बिलासपुर के 13193 छात्र, चंबा के 11168, हमीरपुर से 10116, कांगड़ा 31241, किन्नौर 789, कुल्लू 10975, लाहुल सपीति 287, मंडी 22606, शिमला 7317, सिरमौर 11638 और सोलन से 10990 छात्रों ने ऑनलाइन अभ्यास प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS