Covid-19: हिमाचल के चंबा में सात और नए कोरोना मरीज मिले

Covid-19: हिमाचल के चंबा में सात और नए कोरोना मरीज मिले
X
हिमाचल में कोरोना का कहर जारी है। कोराेना संक्रमण में मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह चंबा में सात नए कोरोना मरीज आए हैं।

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी है। कोराेना संक्रमण में मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार सुबह चंबा में सात नए कोरोना मरीज आए हैं। जिससे चंबा में बढ़ते संक्रमण से लोग परेशान हैं लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। इनमें सेना और आईटीबीपी के जवान समेत उनके परिवार के लोग पाॅजिटिव पाए गए हैं।

सभी केरल से लौटे थे, जबकि एक सेना का जवान रुड़की से लौटा था। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर चंबा भेजा जा रहा है। सीएमओ चंबा डाॅ. राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 36 हैं और 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जोकि चिंताजनक है लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। जो लोग घरों से निकलते हैं उनको हमेसा यही डर सताता रहता है की कहीं हम भी संक्रमित न हो जाए लोगों में डर का माहौल है।


Tags

Next Story