Panchayat Election: पांगी और लाहौल स्पीति में 399 पदों के लिए 888 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चा

Panchayat Election: पांगी और लाहौल स्पीति में 399 पदों के लिए 888 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चा
X
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और चंबा जिलों में बाकी रह गए पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं दोनों जगहों पर 888 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं। वहीं आज दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जनजातीय जिलों लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) व चंबा (Chamba) जिले के पांगी में शेष रह गए पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होने जा रहे हैं। ये चुनाव दो फेज में संपन्न कराए जाने हैं। वहीं पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र (nomination letter) जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण करा ली गई है। वहीं आज निर्धारित होगा कि कौन उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा व किसका नामांकन आगे जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) की जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति और पांगी में पंचायत चुनाव लड़ने के लिए 399 पदों के लिए 888 प्रत्याशियों द्वारा नॉमिनेशन किया गया है।

दूसरी ओर हिमाचल के अन्य कई जिलों में रिक्त पड़े उप प्रधानों, पंचायत प्रधानों, पंचायत समिति सदस्यों और वार्ड पंचों के कुल 89 पदों के लिए 198 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। प्रत्याशियों द्वारा शनिवार यानी कि 18 सितंबर की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सभी पदों के लिए मतगणना चुनाव समाप्त होने के बाद पंचायत मुख्यालय में होगी। जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों पदों के लिए मतगणना चार अक्तूबर को खंड मुख्यालय पर होगी। फिर छह अक्तूबर को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता खत्म हो जाएगी।

अन्य जगहों पर पहले हो चुके हैं चुनाव

जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के तहत पांगी में 19 और लाहौल-स्पीति के केलांग ब्लॉक में 32 पंचायत प्रधानों, उप-प्रधानों और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए चुनाव होने हैं। आपको बता दें कि हिमाचल अन्य जिलों में जनवरी में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं। सिर्फ लाहौल स्पीति व चंबा के कुछ क्षेत्रों में उस वक्त चुनाव नहीं हो सके थे।

केलांग व काजा में इनते पदों पर होंगे चुनाव

बताया गया है कि लाहौल स्पीति के केलांग में सात, काजा में जिला परिषद के तीन सदस्य पदों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए केलांग में 24 व काजा में 15 प्रत्याशियों ने पर्चा भरे हैं। पांगी में जिला परिषद के पदों पर पूर्व में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। यहां पंचायत समिति के 15 सदस्य पदों के लिए 62 और केलांग में पंचायत समिति के 15 सदस्य पदों के लिए 34 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया है।

Tags

Next Story