Accident: चंबा में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर ही मौत

Accident: चंबा में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर ही मौत
X
हिमाचल के चंबा जिले के बनीखेत-खेरी मार्ग पर धरती लाड़ नामक स्थान पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों इस संबंध में बनीखेत पुलिस को सूचित किया।

हिमाचल के चंबा जिले के बनीखेत-खेरी मार्ग पर धरती लाड़ नामक स्थान पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

रविवार सुबह हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों इस संबंध में बनीखेत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से शव खाई से निकालकर सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया।

बता दें कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया हैैैै। चंबा पुलिस जांच कर रही है। एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

वहीं एसडीएम डलहौजी ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत दी है। बारिश के कारण हिमाचल में आए दिनों दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे कुछ दिन पहले भी एक बोलेरो कार ऐसे ही खाई में गिर गई थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।


Tags

Next Story