हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत- पीएम मोदी ने दुख जताया

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। सैंज घाटी (Sainj Valley) में एक निजी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों (16 people including school children died) की मौत हो गई। बस में कुल 45 लोग सवार थे।
वहीं बस में सवार होकर कुछ बच्चे स्कूल जा रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के नियोली-शानशेर रोड पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस के चट्टान से टकराकर खाई में गिर गई।
घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, कुल्लू की टीमें मौके पर पहुंची। आगे बताया कि स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। रेस्क्यू अभियान जारी है। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। माना जा रहा है कि स्कूल के बच्चे भी बस में थे।
रिपोर्ट के अनुसार, बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे जो सैंज स्कूल की तरफ आ रहे थे। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है।
पीएम मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक होंगे। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS