हिमाचल का रिपोर्ट कार्ड: कोराेना को मात देकर सीएम जयराम ठाकुर ने गिनाईं सरकार की उपलब्ध्यिां

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 सिर्फ एक वैश्विक महामारी और जनस्वास्थ्य संकट ही नहीं है, बल्कि इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजार को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण आय में उल्लेखनीय कमी, बेरोजगारी में वृद्धि और निर्माण उद्योगों में विभिन्न व्यवधान आए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में इस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सामने सबसे पहला और महत्त्वपूर्ण कार्य इस वायरस को फैलने से रोकना था। उन्होंने कहा कि स्थिति की निगरानी के लिए राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ 34 वीडियो कॉन्फ्रेंस की।
इस संकट को कम करने हेतु कदम उठाने के लिए जिला अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संकट से प्रभावी तरीके से निपटने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ 14 वीडियो कान्फ्रेंस की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी के दौरान हर संभव केंद्रीय सहायता प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ संपर्क बनाए रखा। प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय नेताओं के साथ 11 वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
आज से सचिवालय में कामकाज संभालेंगे सीएम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज से राज्य सचिवालय में कामकाज संभालेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को कैबिनेट की बैठक लेंगे। इसमें स्कूलों को खोलने समेत कई अहम फैसले ले सकते हैं। अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण कार्यक्रम से शिमला लौटने के बाद मुख्यमंत्री पांच अक्तूबर को होम क्वारंटीन हो गए थे।वह दो अक्तूबर को कोरोना संक्रमित विधायक सुरेंद्र शौरी के संपर्क में आए थे। 12 अक्तूबर को सीएम का कोरोना टेस्ट लिया तो वह पॉजिटिव निकले। तब से शिमला के सरकारी आवास ओकओवर में आइसोलेट रहे। 19 अक्तूबर को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से सीएम स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।
अब पूरी तरह फिट होने के बाद सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचकर लंबित फाइलें निपटाएंगे। मंगलवार को वह सुबह साढ़े दस बजे के बाद कैबिनेट की बैठक लेंगे। बैठक में त्योहारी सीजन के दौरान कर्मचारियों को कुछ तोहफे देने के अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS