Corona Live Update: चंबा में एक और काेरोना पॉजिटिव की मौत, अब तक 288 गंवा चुके हैं जान

Corona Live Update: चंबा में एक और काेरोना पॉजिटिव की मौत, अब तक 288 गंवा चुके हैं जान
X
Corona Live Update: हिमाचल में कोरोना से मरने वालों को आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा दिया है। टांडा में चौंतड़ा चंबा की 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।

Corona Live Update: हिमाचल में कोरोना से मरने वालों को आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा दिया है। टांडा में चौंतड़ा चंबा की 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रदेश में सोमवार को 63 नए मामले आए हैं। हमीरपुर जिले में 20, मंडी 13, शिमला 10, चंबा 8, सोलन और बिलासपुर में 6-6 नए मामले आए हैं। हमीरपुर जिले 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि नए मामले झिनकरी, बस्सी, बरोग, मनसाई और भोरंज के गांव डुंगरी से आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20422 के पार हो गया है। 2450 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से 17657 लोग ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 86 फीसदी तक पहुंच गई है। राज्य में 288 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


Tags

Next Story