Himachal Corona Live Update: प्रदेश में बढ़ने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, सोमवार को आए 711 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना से सात मौतें हुई हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज में कुल्लू के बजौरा के 84 वर्षीय बुजुर्ग तथा शमशी के 78 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है, वहीं आईजीएमसी शिमला में रिकागंपिओ की 55 साल की महिला और कुमारसैन के 67 साल के बुजुर्ग की जान गई है। एक मौत नाहन मेडिकल कालेज में सिरमौर निवासी की हुई है।
वहीं टीएमसी में जयहसिंहपुर के नौला गांव के 29 वर्षीय कोरोना मरीज तथा बिलासपुर में 16 साल की युवती ने दम तोड़ा है। इन मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 378 तक पहुंच गया है। प्रदेश में सोमवार को कोविड के 711 नए मामले सामने आए है। इसमें सबसे ज्यादा 204 मामले जिला शिमला में सामने आए हैं। इसके अलावा कुल्लू में 121, मंडी में 14 शिक्षकों सहित 114, हमीरपुर में 21 कैदियों सहित 61, कांगड़ा में 50, सोलन में 41, बिलासपुर में 29, चंबा, ऊना और लाहुल-स्पीति में 22-22, सिरमौर में 13 तथा किन्नौर में 12 नए मामले सामने आए हैं।
इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 26197 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि सोमवार को 228 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 20603 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 5192 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सोमवार को 4017 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 2728 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 440 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 849 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। सोमवार कोे मिले बाकी पॉजिटिव रविवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS