Himachal Corona Live Update: प्रदेश में पांच और संक्रमितों की मौत, अब तक 285 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान

Himachal Corona Live Update: प्रदेश में पांच और संक्रमितों की मौत, अब तक 285 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान
X
हिमाचल में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शनिवार को पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं राज्य में कोविड-19 से अब तक 285 मौतें हो चुकी है।

Corona Live Update: हिमाचल में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में शनिवार को पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं राज्य में कोविड-19 से अब तक 285 मौतें हो चुकी है। प्रदेश में अभी तक 365838 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं, इनमें से 345469 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला बार मौतों की बात की जाए, तो जिला शिमला में सबसे अधिक 63 मौतें हो चुकी है। कांगड़ा में 61, बिलासपुर में सात, चंबा में 14, हमीरपुर में 12, किन्नौर में पांच, कुल्लू में 21, लाहुल- स्पीति में एक, मंडी में 34, सिरमौर में 16, सोलन 36 और ऊना में 15 मौतें हो चुकी है।

जबकि 173 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 20 हजार से पार हो गया। प्रदेश में अभी भी 20213 संक्रमितों में से 2605 एक्टिव केस हैं। शनिवार को तीन ने शिमला, एक ने कांगड़ा व एक संक्रमित ने हमीरपुर में दम तोड़ दिया। इस दौरान राहत की बात यह है कि 24 घटों के दौरान प्रदेश में 182 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है। राज्य में अब 17296 लोग कोरोना को मात दे चुके है। शनिवार को नए मामलों की बात करें तो मंडी में कोरोना के 58, कुल्लू में 32, शिमला में 22, सोलन में 16, कांगड़ा में नौ, हमीरपुर में आठ, सिरमौर और लाहुल-स्पीति में सात-सात, ऊना में छह, बिलासपुर में पांच व चंबा में तीन संक्रमित मिले।

प्रदेश में रिकवरी रेट बेहतर चल रहा है, जो प्रदेश के लिए सुखद खबर है। राज्य में अब तक 17296 लोग कोरोना का मात देकर स्वस्थ हो चुके है। बीते 24 घटों के दौरान 182 लोग कोरोना से जंग जीत चुके है। प्रदेश में सैंपल की बात की जाए तो शनिवार को 3902 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 3618 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Tags

Next Story