Himachal Corona Live Update: हिमाचल में छह और संक्रमितों की मौत, अब तक 365 गंवा चुके हैं जान

हिमाचल प्रदेश में काेरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को में छह और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया और 573 नए मामले सामने आए। नए मामलों के साथ साथ एक्टिव केस के मामलों में भी बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। दम तोड़ने वालों में ऊना के 53 वर्षीय, शिमला के 65, सोलन के 60, लाहुल-स्पीति के 49 वर्षीय पुरुष और सोलन की 69 साल की महिला व लाहुल-स्पीति की 65 साल की बुजुर्ग महिला शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक कोविड से 365 लोगों को मौत हो चुकी है। नए मामलों में मंडी जिला में 187, कुल्लू में 51, शिमला में 69,कांगड़ा में 56, बिलासपुर में 50, चंबा में 46, सोलन में 32, लाहुल स्पीति में 17, सिरमौर में 13, हमीरपुर में 35, ऊना में नौ व किन्नौर में आठ मरीज शामिल हैं। वहीं, शनिवार को ही 209 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 24812 हो गया है, जिसमें 4198 एक्टिव केस हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक 20225 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS