Himachal Corona Live Update: प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण, आज आए 42 नए मामले

Himachal Corona Live Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। रविवार दोपहर तक आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं, इनमें इनमें बिलासपुर में एक, कांगड़ा में 14, लाहुल-स्पीति में 16, मंडी में तीन और सोलन में सात लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा 187 मरीज स्वस्थ हुए हैं। चंबा में 18, किन्नौर में दो, मंडी सात, शिमला 108, सिरमौर 17, सोलन 30 और ऊना के पांच मरीज स्वस्थ हुए।
कोरोना संक्रमितों की संख्या 29330 हो गई है। सक्रिय मामले 6716 तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा 22161 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 424 मरीज जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 322 नए मामले सामने आए, जबकि 337 मरीज स्वस्थ हुए। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 1517 सक्रिय मामले हैं, जबकि शिमला में 1469 और कुल्लू में 948 मामले हैं।
एक सप्ताह के बीच एकाएक कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। एक सप्ताह पहले तक सक्रिय मामले 2500 के आसपास थे और अब 67 सौ के पार पहुंच गए हैं। त्योहारी सीजन के कारण शारीरिक दूरी के नियम का सही से पालन न होने के कारण भी यह इजाफा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS