प्रदेश में कोरोना से आज दो और मौतें, अब तक 15 की मौत

प्रदेश में कोरोना से आज दो और मौतें, अब तक 15 की मौत
X
हिमाचल में आज कोरोना से दो मौतें हुई हैं। इनमें से एक मरीज की मौत के बाद सैंपल लिया गया था जो निकला कोरोना पॉजिटिव निकला है। एहतिआत के तौर पर जोनल हास्पिटल का मेडिकल वॉर्ड सील किया गया है।

हिमाचल में आज कोरोना से दो मौतें हुई हैं। इनमें से एक मरीज की मौत के बाद सैंपल लिया गया था जो निकला कोरोना पॉजिटिव निकला है। एहतिआत के तौर पर जोनल हास्पिटल का मेडिकल वॉर्ड सील किया गया है। हाई ब्लड प्रेशर के कारण बीते दो दिनों से जोनल हास्पिटल में भर्ती था मरीज बीती रात को तबीयत खराब होने पर किया गया था मंडी जिला के मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था।

संक्रमित को शूगर थी और 4 दिनों से यहाँ इलाज चल रहा था। रविवार को मरीज़ के ब्लड में ऑक्सीजन की कमी आने के कारण मरीज़ को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके चलते मरीज़ को वेंटिलेटर ओर रखा गया,मरीज ने रात को करीब साढ़े तीन बजे दम तोड़ा दिया जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 3452 केस हो चुके हैं। वहीं, 15 लोगों की मौत हुई है।

Tags

Next Story