Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना से 18 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 685 के पार

Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना से 18 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 685 के पार
X
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 837 नए मामले सामने आए।

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 837 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 161-161 मामले कांगड़ा व शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 138, सोलन में 84, किन्नौर में 77, चंबा में 68, हमीरपुर में 47, ऊना में 32, बिलासपुर में 27, सिरमौर में 23 तथा कुल्लू में 19 मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 42697 तक पहुंच गई है।

वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 18 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से पांच लोगों की मौत शिमला में, जबकि दो-दो मौतें कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, बिलासपुर में हुई हैं। इसके अलावा एक मौत हमीरपुर जिला में हुई है। इस तरह अब राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 685 के पार चला गया है।

राहत की बात यह है कि गुरुवार को 544 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 33880 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 8088 एक्टिव मरीज हैं। गुरुवार कोे जांच के लिए 8187 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 6371 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 508 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 1308 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी।

Tags

Next Story