Covid-19: हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, अब तक 562 की मौत

Covid-19: हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, अब तक 562 की मौत
X
हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 35729 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि सोमवार को 463 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 27981 हो गई है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 35729 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि सोमवार को 463 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 27981 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 7150 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार को 5158 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 3778 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 593 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 787 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। मंगलवार को मिले बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।

वहीं प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को 12 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के रिकार्ड 948 मामले सामने आए हैं। मंगलवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में पांच मरीजों ने दम तोड़ा, जबकि दो मरीजों की मौत आईजीएमसी में हुई है। इसके अलावा कांगड़ा जिला में पांच मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोविड से होने वाली मौतों की कुल संख्या 562 हो गई है।

उधर, मंगलवार को कोविड संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 948 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 375 मामले शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 175, कांगड़ा में 76, कुल्लू में 72, चंबा में 59, लाहुल-स्पीति में 42, हमीरपुर में 41, बिलासपुर में 33, ऊना में 30, किन्नौर में 24, सिरमौर में 17 तथा सोलन में चार नए मामले सामने आए हैं।

विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विधानसभा के शीतसत्र की तैयारियों के लिए वह शिमला और धर्मशाला गए थे और इस बीच उन्हें कोरोना के कुछ लक्षण नजर आए। उन्होंने अपना टेस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव निकले हैं। वह अब घर में आइसोलेट हो गए हैं। यशपाल शर्मा को मंगलवार को भी हल्का बुखार था। मंडी में आयुर्वेदिक संस्थान पंडोह के पांच डॉक्टर, एसई आईपीएच, एसई पीडब्ल्यूडी, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ प्रवक्ता मेडिसन, पंडोह बटालियन के 19 जवान और हटली थाने के सभी पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Tags

Next Story