Himachal Corona Update: प्रदेश में शनिवार को आए 650 नए मामले, अब तक 613 की मौत

Himachal Corona Update: प्रदेश में शनिवार को आए 650 नए मामले, अब तक 613 की मौत
X
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को प्रदेश में 11 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई, जबकि चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह समेत 650 नए मामले सामने आए।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को प्रदेश में 11 और संक्रमित लोगों की मौत हो गई, जबकि चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह समेत 650 नए मामले सामने आए। हालांकि 270 मरीजों के ठीक होने से थोड़ी राहत जरूर मिली। नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 38977 हो गया है, जिनमें 8574 एक्टिव केस हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक 29753 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण से अब तक 613 लोगों की जान जा चुकी है।

नए मामलों में कांगड़ा में 160, शिमला में 111, मंडी में 89, सोलन में 71, हमीरपुर में 61, चंबा में 41, किन्नौर में 30, बिलासपुर में 25, लाहुल-स्पीति में 24, कुल्लू में 23 व सिरमौर में 15 मरीज शामिल हैं। उधर, शनिवार को मौतों की बात करें तो, मंडी शहर के पुरानी मंडी निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पाजिटिव आने के बाद पिछले 10 दिनों से मेडिकल कालेज में उपचाराधिन थीं। शनिवार दोपहर बाद उन्होंने उसने प्राण त्याग दिए। इसके अलावा सुबह धर्मपुर की 94 वर्षीय महिला और सुंदरनगर के जडोल निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

उधर, कांगड़ा जिला में परागपुर की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला, योल अस्पताल में 91 वर्षीय बुजुर्ग और पालमपुर अस्पताल में 94 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। चंबा जिला में किहार की 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई। शिमला में शनिवार को पहली मौत सोलन की कंडाघाट की रहने वाली 55 साल की महिला की हुई है। दूसरी मौत रोहड़ू की रहने वाली 69 साल की महिला की हुई है। तीसरी मौत कांगड़ा के धीरा निवासी 44 साल के पुरुष की हुई है।

Tags

Next Story