Himachal Corona Update: प्रदेश में शुक्रवार को आए 651 नए मामले, 20 लोगों की गई जान

Himachal Corona Update: प्रदेश में शुक्रवार को आए 651 नए मामले, 20 लोगों की गई जान
X
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 48354 तक पहुंच गई है।

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 48354 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को 770 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 39801 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 7725 एक्टिव मरीज हैं।

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 651 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 166 मामले मंडी जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 92, कांगड़ा में 77, चंबा में 61, सोलन में 46, बिलासपुर में 45, कुल्लू में 37, हमीरपुर में 36, सिरमौर में 35, किन्नौर में 25, ऊना में 22 तथा लाहुल-स्पीति में नौ नए मामले सामने आए हैं।

वहीं प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमण से 20 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में आठ शिमला के, चार कांगड़ा, हमीरपुर और सिरमौर के तीन-तीन तथा ऊना और किन्नौर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 783 हो गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार कोे 6764 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 5477 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 391 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 896 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। शुक्रवार को मिले बाकी पॉजिटिव गुरुवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।

Tags

Next Story