Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 50 हजार के पार, 6792 एक्टिव मरीज

Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 50 हजार के पार, 6792 एक्टिव मरीज
X
Himachal Corona Update: हिमाचल में लगातार जारी कोरोना के कहर के बीच मंगलवार को संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई है, जबकि प्रदेश में 435 नए मरीज मिलने के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 50 हजार को पार करते हुए 50196 तक पहुंच गया है।

Himachal Corona Update: हिमाचल में लगातार जारी कोरोना के कहर के बीच मंगलवार को संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई है, जबकि प्रदेश में 435 नए मरीज मिलने के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 50 हजार को पार करते हुए 50196 तक पहुंच गया है। मंगलवार को शिमला में छह, कांगड़ा में दो तथा कुल्लू, मंडी और ऊना में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 824 तक पहुंच गया है। हालांकि प्रदेश में एक्टिव मरीज धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गए हैं। सरकार की सख्ती ने संक्रमण की रफ्तार को धीमा कर दिया है। उधर, मंगलवार को प्रदेश में संक्रमण के 435 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 120 मामले मंडी जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 95, कांगड़ा में 63, सोलन में 39, बिलासपुर में 25, कुल्लू में 24, लाहुल-स्पीति में 19, चंबा, हमीरपुर और ऊना में 13-13, किन्नौर में नौ तथा सिरमौर में नौ नए मामले सामने आए हैं।

इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 50196 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि मंगलवार को 576 मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 42551 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 6792 एक्टिव मरीज हैं।

Tags

Next Story