Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना के हालात जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश में काेरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को 837 नए मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शिमला जिले में 194, मंडी में 161, कांगड़ा जिले में 139, सोलन जिले में 104, कुल्लू में 89, बिलासपुर में 41, हमीरपुर में 37, चंबा में 29, किन्नौर में 19, सिरमौर और ऊना में 12-12 नए मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हुई है। शिमला जिले में 5, कांगड़ा, हमीरपुर व मंडी में दो-दो और सोलन व कुल्लू में एक-एक मरीज की मौत हुई है। शिमला जिले में 75, 76, 84,84 और 78 वर्षीय बुजुर्गों की मौत हुई है। इनमें से दो महिलाएं और तीन पुरूष शामिल थे। मंडी जिले में 66 व 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।
वहीं, हमीरपुर में 67 व 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इस बीच, कांगड़ा जिले में 65 व 58 वर्षीय व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा है, वहीं, सोलन में 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, जबकि कुल्लू में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़कर 575 पहुंच गया है। यह सभी मृतक दूसरी अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब कुल 36566 मामले हो गए हैं। इनमें से अब तक 28080 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार को 99 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के अब 7875 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में आज कोरोना का रिकवरी रेट 76.79 प्रतिशत रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS