Covid-19: ऊना में एसपी दफ्तर के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित, ऑफिस दो दिनों के लिए किया बंद

Covid-19: ऊना में एसपी दफ्तर के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित, ऑफिस दो दिनों के लिए किया बंद
X
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले मेें पुलिस अक्षीक्षक कार्यालय के दो कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों के सैंपल रैपिड एंटीजन के तहत लिए गए थे। एसपी ऑफिस के 34 व 46 वर्षीय जवान पॉजि़टिव हैं।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले मेें पुलिस अक्षीक्षक कार्यालय के दो कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों के सैंपल रैपिड एंटीजन के तहत लिए गए थे। एसपी ऑफिस के 34 व 46 वर्षीय जवान पॉजि़टिव हैं। पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजि़टिव आने के बाद मंगलवार व बुधवार को दो दिन के लिए एसपी कार्यालय सील कर दिया गया है, साथ ही पूरे कार्यालय को सेनेटाइज भी करवाया गया है, साथ ही कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को दो दिनों तक वर्क फ्रॉम होम के निर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि इससे पहले भी एसपी ऑफिस बंद किया जा चुका है। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि दफ्तार को सेनेटाइज करवाया गया है। पॉजिटिव आए पुलिस कर्मियों के संपर्क में आए अन्य जवानों के भी सैंपल लिए जाएंगे।

वहीं प्रदेश में सोमवार को 454 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। 22 लोगों की मौत हुई है। ऊना 28, सोलन 94, शिमला 154, मंडी 61, चंबा 34, कांगड़ा 70, हमीरपुर 22, कुल्लू 60, लाहौल-स्पीति 11, किन्नौर 25, बिलासपुर 17, और सिरमौर में 7 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। हिमाचल में अब कुल मामले 34781, एक्टिव केस 6680 और 550 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Tags

Next Story