Himachal Covid Update: प्रदेश में 10 और संक्रमितों ने तोड़ा दम, 597 नए मामले आए सामने

Himachal Covid Update:हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में शनिवार को 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 793 पर जा पहुंचा। वहीं, इस दौरान 597 नए मामले आए, जबकि 737 मरीज स्वस्थ हुए। नए मामलों की बात करें, तो मंडी में सबसे ज्यादा 159 नए मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा कांगड़ा में 80, सोलन में 98, शिमला में 70, कुल्लू में 49, चंबा में 36, सिरमौर में 28, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 19, हमीरपुर में 17, ऊना में दस और लाहुल-स्पीति में सात नए मरीज मिले। बता दें कि प्रदेश में अब तक 48951 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 7575 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 40538 मरीजों ने अब तक महामारी को मात दी है। शनिवार को शिमला में 81, 74, और 64-64 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, कांगड़ा में 86 वर्षीय बुर्जुर्ग की मौत हो गई,
जबकि कांगड़ा के ही 56 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। सोलन के 65 वर्षीय व्यक्ति ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। उधर, ऊना के 60 साल के व्यक्ति की भी मौत की सूचना शनिवार को मिली। वहीं, चंबा में 58 वर्षीय व्यक्ति और बिलासपुर जिला में 60 साल की संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS