हमीरपुर के सुजानपुर में बिना मास्क घूम रहे लोगों के यातायात पुलिस ने काटे चालान

हमीरपुर के सुजानपुर में बिना मास्क घूम रहे लोगों के यातायात पुलिस ने काटे चालान
X
जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बिना मास्क के घुमने वालों की अब खैर नहीं यातायात पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ-साथ बिना मास्क घूम रहे लोगों पर सुजानपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।

जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बिना मास्क के घुमने वालों की अब खैर नहीं यातायात पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ-साथ बिना मास्क घूम रहे लोगों पर सुजानपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री की अगवाई में पुलिस टीम सुजानपुर बस स्टैंड के मुख्य बाजार में पहुंची। इस दौरान पाया गया कि दुकानदार तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन बाहर से आ रहे कुछ लोगों ने मास्क नहीं पहने थे।

इस पर आधा दर्जन लोगों के चालान काटे गए। इसके अलावा टेंपरेरी नंबर के साथ दौड़ रही एक गाड़ी का भी चालान किया गया। वहीं, कुछ दोपहिया वाहन चालकों पर भी एक्शन लिया गया। उधर, थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने लोगों से नियमों की पालना को अपील की। उन्होंने साथ ही कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।यातायात पुलिस ने ऐसा लोगों की सहुलियत के लिए किया है। ताकि कोराेना वायरस से बच सकें।

Tags

Next Story