मनाली: धुंधी नाले में गिरी तेज रफ्तार वर्ना कार, दो की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली स्थित अटल टनल के पास सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हैं। घायलों का मनाली अस्तपाल में इलाज चल रहा है। मामला दर्ज कर पुलिस हादसे की जांच में जूट गई है।
जानकारी के अनुसार, पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल मार्ग पर धुंधी पुल के समीप वर्ना गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। राजस्थान नंबर की यह कार है। जो कि सड़क से नीचे लुढ़की है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार और सर्पिली सड़क की वजह से हादसा हुआ है।
जानकारों के अनुसार कार में कुल चार लोग सवार थे और दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हुई गई। वहीं दो व्यक्ति घायल हैं। इनका मनाली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसों के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
अटल टनल का पीएम मोदी ने तीन अक्तूबर को उद्घाटन किया था। इसके बाद शुरुआत के 72 घंटों में टनल के अंदर और बाहर चार हादसे हुए थे। इसके बाद यहां पुलिस की तैनाती की गई थी। टनल के अंदर कुछ लोग गाड़ियां रोककर सेल्फी और फोटो ले रहे थे। बाद में अंदर भी पुलिस की तैनाती और चालान काटे गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS