Himachal: राजनीतिक गलियारों में PM के दौरे की चर्चा, कांग्रेस के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

PM Modi in US: एक तरफ कांग्रेस (Congress) पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे (US Visit) को लेकर हमलावर है। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) प्रधानमंत्री की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। अक्सर पार्टी लाइन से हटकर बात करने वाले विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे को गौरवपूर्ण बताया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते यह पल हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला है। हमारी राजनीतिक विचारधारा अपनी जगह है, मगर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की एकता और अखंंडता के नाम पर हम सब एक हैं।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस का कहना है इस समय मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश छोड़कर अमेरिका का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस ने एक ट्वीट में यह भी लिखा है कि जब-जब देश में कोई समस्या आती है, तब-तब प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर होते हैं। कांग्रेस ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि जब अगस्त 2018 में केरल में बाढ़ आई, तब प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका और युगांडा के दौरे पर थे। जब मार्च 2021 में किसानों का प्रदर्शन चल रहा था, तब प्रधानमंत्री बांग्लादेश में थे। आज जब मणिपुर हिंसा से ग्रस्त है, तब प्रधानमंत्री अमेरिका में हैं।
दलगत राजनीति से हटकर हम हिमाचल के हितों की लड़ाई लड़ेंगे: विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कई तरह के की चर्चाओं को जन्म दे रही है। इससे पहले बुधवार को भी विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से मिली चिट्ठी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हम हिमाचल के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। केंद्र से प्रदेश के लिए पूर्ण सहयोग और सहायता प्राप्त करते रहेंगे। हम सब मिलकर हम हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।
Also read: भारत-अमेरिका के DNA में लोकतंत्र, यहां जानें PM Modi के अमेरिकी कांग्रेस सत्र में कही 5 बड़ी बातें
पहले भी वायरल हुई थी विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणी
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। विक्रमादित्य सिंह की एक पोस्ट पर यूजर ने लंबित परीक्षा परिणाम को घोषित करने के लिए सीएम सुक्खू से बात करने की मांग रखी। इस पर विक्रमादित्य सिंह ने जवाब देते हुए लिखा कि मैं डाकिया नहीं हूं। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने इस कमेंट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।
Also read: PM Modi Press Conference: लोकतंत्र पर पीएम से सवाल, मोदी ने दिया करारा जवाब, Congress भड़की
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS