बारामुला में आतंकी मुठभेड़, हिमाचल का एक और लाल शहीद

बारामुला में आतंकी मुठभेड़, हिमाचल का एक और लाल शहीद
X
हिमाचल प्रदेश का एक और लाल देश के लिए कुर्बान हुआ है। नाहन का 24 साल का जवान बारमूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि 24 वर्षीय शहीद प्रशांत ठाकुर सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र का रहने वाला था और वह जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात था।

हिमाचल प्रदेश का एक और लाल देश के लिए कुर्बान हुआ है। नाहन का 24 साल का जवान बारमूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि 24 वर्षीय शहीद प्रशांत ठाकुर सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र का रहने वाला था और वह जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात था। सेना की तरफ से शहादत की जानकारी परिजनों को दी गई है। खबर मिलने के बाद से ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

सिरमौर के ददाहू के चांदनी के समीप कर कर गवाना गांव में शहीद का जन्म हुआ था। 23 सितंबर 2014 को 18 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती हुए शहीद प्रशांत ठाकुर ने महज 24 साल की उम्र में ही शहादत पाई है। वह 29 आरआर में तैनात थे। शहीद प्रशांत ठाकुर के परिवार को सोमवार रात 12:30 बजे के आसपास बेटे के शहीद होने की जानकारी दी गई। बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी हमले में प्रशांत शहीद हो गए हैं।

इस खबर के बाद पूरा परिवार रात भर शोक में डूबा रहा। घर पर माँ रेखा देवी व पिता सुरजन सिंह के अलावा भाई अपने लाल की शादी के सपने संजोये थे। सब कुछ ठीक-ठाक होने के बाद अब प्रशांत की शादी का सपना था। समूचे इलाके में प्रशांत की शहादत पर शोक की लहर तो है ही साथ ही गर्व भी महसूस किया जा रहा है।


Tags

Next Story