बीएसएफ का 56वां स्थापना दिवस आज, सीएम जयराम ठाकुर ने जवानों को दी बधाई

बीएसएफ का 56वां स्थापना दिवस आज, सीएम जयराम ठाकुर ने जवानों को दी बधाई
X
आज सीमा सुरक्षा बल का 56वां स्थापना दिवस है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को बधाई दी हैं।

आज सीमा सुरक्षा बल का 56वां स्थापना दिवस है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को बधाई दी हैं। वहीं जयराम ठाकुर समेत कई नेताओं ने सीमा सुरक्षा बल के 56 वें स्थापना दिवस पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कही ये बात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृभूमि की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात वीर जवानों को इस विशेष दिवस पर कोटि कोटि नमन। आपकी वीरता पर देश को गर्व है।

1965 में हुआ था बीएसएफ का गठन

आपको बताते चले कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 1 दिसंबर, 1965 को स्थापना की गई थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और 1971 में बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद उसके साथ भी लगती सीमा की रक्षा करता है। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Tags

Next Story