हिमाचल में एचआरटीसी और प्राइवेट बस में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहनों को पहुंचा नुकसान

हिमाचल के सिरमौर में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच एमडीआर मार्ग नाहन और रेणुकाजी के बीच नेहली के पास हादसे का समाचार है। यहां एचआरटीसी और निजी बस में भिड़ंत से एमडीआर मार्ग लगभग 02 घण्टे बाधित हुआ। बता दें कि इस बीच मार्ग पर लंबी कतारें दोनों ओर लग गयी। जानकार की माने तो दोनों ड्राइवर एक दूसरे पर भड़कते रहे। दोनों ने ही एक दूसरे की गलती निकालते रहे।
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस देवना थनगा नाहन ओर वेद कोच के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। जिसमें दोनों तरफ ही वाहनों को नुकसान पहुंचा है। निगम की बस का इस दौरान फ्रंट मिरर टूट गया है, जबकि निजी बस को भी नुकसान हुआ है। दोनों ही बसों के चालक एक दूसरे को दोष देते रहे। उधर आरएम नाहन रशीद मोहम्मद शेख ने बताया कि मोके पर निरीक्षक को भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS