हिमाचल कैबिनेट की बैठक में हुए ये बड़े फैसले, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते मंत्रिमंडल की बैठक में आज जनहितकारी निर्णयों के लिए सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं। कैबिनेट बैठक में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब टाल दिया गया है। कैबिनेट की बैठक में सत्र टालने को लेकर फैसला लिया गया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर फैसले को लेकर मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक चल रही है।
— CMO HIMACHAL (@CMOFFICEHP) December 1, 2020
मंत्रिमंडल द्वारा आज लिए जाने वाले जनहितकारी निर्णयों की जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए हम प्रयासरत हैं।#CabinetMeeting pic.twitter.com/yTXyIWTNcv
बैठक में चर्चा के बाद कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सत्र को टालने का फैसला लिया गया। बता दें कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में 7 से 11 दिसंबर तक प्रस्तावित था और इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी। लेकिन हिमाचल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट ने सत्र आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है।
कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए बजट सत्र पर फैसला लिया जाएगा। वहीं अब शादी व अन्य तरह के सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक समारोहों में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना होगा। इसके अलावा सजा का भी प्रावधान होगा। कोविड-19 नियमों की अनदेखी पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संबंधित एसडीएम को इसकी शक्तियां दी गई हैं।
मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में इस पर निगरानी रखेंगे। मंत्री-विधायक होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों का भी मनोबल बढ़ाएंगे। भारद्वाज ने कहा कि नवंबर माह में कोरोना से मौतें भी ज्यादा हुई हैं और मामले भी ज्यादा आए हैं। इसको देखते हुए कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की ओर से किए जाने वाले उद्घाटन व शिलान्यास भी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन ही करने को कहा गया है। वहीं कैबिनेट ने सड़क के साथ भवन मालिकों को राहत दी है। भवन मालिक सेटबैक में पार्किंग बना सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS