बालीवुड क्वीन कंगना रणौत ने भाई की शादी में की खूब मस्ती

बालीवुड क्वीन कंगना रणौत ने भाई की शादी में की खूब मस्ती
X
बालीवुड क्वीन कंगना रणौत ने भाई की शादी के बाद गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर नई नवेली दुल्हन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘रितु तुम्हारा परिवार में स्वागत’ है।

बालीवुड क्वीन कंगना रणौत ने भाई की शादी के बाद गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर नई नवेली दुल्हन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'रितु तुम्हारा परिवार में स्वागत' है। भाई की शादी को लेकर कंगना शुरूआती दौर से ही काफी खुश दिखीं। जब से भाई का रिश्ता जुड़ा तभी से उन्होंने अपने भाई के साथ हर उस पल को शेयर किया, जो उन्होंने परिवार के साथ बिताया है। लंबे समय के बाद कंगना हिमाचल की वादियों में ही कोरोना महामारी के चलते रही हैं।

मनाली स्थित अपने घर में भी कंगना ने अपने परिवार व दोस्तों के साथ जो भी पल बिताए, उन सभी को भी शेयर किया। यही नहीं, अपनी आने वाले नई फिल्म की तैयारियों को लेकर किस तरह से वह फिट रह रही हैं, इसे लेकर आए दिन उन्होंने फोटो व वीडियो भी शेयर किया। पिछले दिनों ही वह अपने भाई की शादी का निमंत्रण देने के लिए स्वयं भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुख्यंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री के घर तक गईं। वहीं गुरुवार को शादी के बाद उन्होंने अपने भाई और भाभी के साथ फोटो भी शेयर की है।

कंगना ने कई बार अपने भाई की बचपन की तस्वीरें भी अपने साथ शेयर कीं और लिखा कि कब और कैसे भाई बड़ा भी हो गया। शादी के बाद कंगना ने नए जोड़े व अपनी बहन रंगोली और उनके बेटे व मां के साथ की भी फोटो शेयर की है। फोटो में कंगना काफी अधिक खुश नजर आ रही हैं। इस दौरान कंगना ने हिमाचली परंपरा के अनुसार जो बहन की रस्में होती हैं, उन्हें भी निभाया है। जहां पर कंगना ने भाई को सेहरा पहनाने की भी तस्वींरे शेयर की हैं। सूत्रों की मानें तो भाई की शादी में भी कंगना ने जमकर मस्ती की।

Tags

Next Story