अटल टनल रोहतांग का जायजा लेने पहुंचे बीआरओ एडीजी, 29 सितंबर को होना है उद्घाटन

अटल टनल रोहतांग का जायजा लेने पहुंचे बीआरओ एडीजी, 29 सितंबर को होना है उद्घाटन
X
सितंबर के आखिर में सामरिक महत्व की नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आने लगी है। ऐसे में टनल को पूरी तरह से तैयार करने के लिए बीआरओ रात दिन जुटा है।

सितंबर के आखिर में सामरिक महत्व की नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आने लगी है। ऐसे में टनल को पूरी तरह से तैयार करने के लिए बीआरओ रात दिन जुटा है। इन दिनों टनल के आधुनिकीकरण को लेकर स्थापित उपकरणों की टेस्टिंग का दौर चला हुआ है। इसके साथ टनल के अंदरूनी हिस्से की सफाई का काम भी अंतिम दौर में है।टनल के उद्घाटन की की तिथि नजदीक आते ही बीआरओ ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। मंगलवार को बीआरओ के एडीजी अनिल कुमार अटल टनल रोहतांग के निरीक्षण के लिए मनाली पहुंचे और दिनभर उन्होंने साउथ पोर्टल से लेकर नॉर्थ पोर्टल तक जायजा लिया। उन्होंने अभी तक हुए काम के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। देश को समर्पित होने के लिए अटल टनल रोहतांग चकाचक हो गई है।

पिछले दो माह से बीआरओ के बड़े अधिकारी लगातार टनल के निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। जबकि पिछले सप्ताह बीआरओ के डीजी हरपाल सिंह निरीक्षण कर चुके हैं। गौर रहे कि दस हजार फीट की ऊंचाई पर बनी अटल टनल भारतीय सेना के साथ जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति व पांगी के लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी। बताया जा रहा है कि इसी माह 29 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा टनल का उदघाटन किया जाना है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के साथ बीआरओ को अधिकारिक तौर पर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर केपी पुरूषोतमन ने कहा कि एडीजी अनिल कुमार ने टनल का दौरा कर तैयारियोंं का जायजा लिया है।


Tags

Next Story