हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में आया उछाल, लोग परेशान

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में आया उछाल, लोग परेशान
X
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सीमेंट की किमतों में इजाफा हुआ है। प्रदेश में एसीसी , अंबुजा और अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट के दाम प्रति बैग आठ से दस रुपये महंगे कर दिये हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में निर्माण कार्यों में रफ्तार पकड़ी हुई है।

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सीमेंट की किमतों में इजाफा हुआ है। प्रदेश में एसीसी , अंबुजा और अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट के दाम प्रति बैग आठ से दस रुपये महंगे कर दिये हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में निर्माण कार्यों में रफ्तार पकड़ी हुई है।

ऐसे में सीमेंट की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ताओं में रोष है। मंडी में हार्डवेयर की दुकानों में सीमेंट महंगा होने के आदेश पहुंच चुके हैं। नेरचौक स्थित अंबुजा के डीलर तारापति महाजन ने बताया कि अंबुजा सीमेंट का बैग 397 से बढ़कर 407 रुपये हो गया है। हैरानी की बात यह है कि राजधानी दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में सीमेंट सस्ता मिल रहा है। लेकिन हिमाचल में सीमेंट के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं।

शिमला में ठेकदारी करने वाले चिराग, गोविंद ठाकुर और गौरव शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में काम पहले से ही ठप्प पड़ा हुआ था। लेकिन अब काम शुरू हुआ है तो कंपनियों ने सीमेंट के दामों में जो बढोत्तरी की है उससे लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना में पहले ही लैबर की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में दाम बढ़ने से परेशानी और बढ़ गई है। आपको बताते चलें कि प्रदेश में कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में निर्माण कार्यों में रफ्तार पकड़ी हुई है।


Tags

Next Story