हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 33 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 33 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
X
हिमाचल प्रदेश में लगातार काेरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक काेरोना संक्रमितों की संख्या 32785 हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 491 के पार चला गया है।

हिमाचल प्रदेश में लगातार काेरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक काेरोना संक्रमितों की संख्या 32785 हो गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 491 के पार चला गया है। हालांकि इनमें से 6830 ही एक्टिव मरीज हैं। शुक्रवार को कोरोना से मंडी थुनाग के 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई, वहीं मंडी के करसोग के 45 वर्षीय व्यक्ति ने आईजीएमसी में दम ताेड़ा। कुल्लू के भूट्टी कालोनी में 74 साल के बुजुर्ग, कुल्लू के ही निरमंड में 58 साल के व्यक्ति, बिलासपुर के घुमारवीं में 80 साल की बुजुर्ग महिला, हमीरपुर के खरवाड़ में 58 वर्षीय मरीज और सोलन के कु मारहट्टी में 60 वर्षीय महिला की कोविड से मौत हुई है। टीएमसी में जवाली के हरनोटा की 63 वर्षीय महिला तथा धर्मशाला कोविड अस्पताल में लोअर बड़ोल के 69 साल के मरीज तथा धर्मशाला के ही 72 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा है।

उधर, प्रदेश में शुक्रवार को कोविड के 588 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 122 केस मंडी जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा कुल्लू में 111, कांगड़ा में 91, शिमला में 59, सोलन में 53, लाहुल-स्पीति में 49, हमीरपुर में 33, सिरमौर में 23, बिलासपुर में 22, चंबा में 19 तथा ऊना में छह नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 32785 तक पहुंच गई है।

राहत की बात यह है कि शुक्रवार को 726 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 25432 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 6830 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार को 4092 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 3010 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 363 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 719 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी।

Tags

Next Story