पौंग झील में डूबे दो युवकों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश अभी जारी

हिमाचल में पुलिस थाना जवाली के अधीन शनिवार को पौंग झील में डूबे राजस्थान के दो युवकों में से एक अमरजीत का शव रविवार को मिल गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। एसडीएम जवाली सलीम आजम की अगवाई में सरकारी अमला मौका पर जुटा हुआ है। पुलिस सहित स्थानीय लोगों व डूबे युवकों के साथियों ने रातभर यहीं डेरा जमाए रखा।
बताया जा रहा है कि पानी में डूबे मुकेश कुमार व अमरजीत राजस्थान के रहने वाले हैं और नूरपुर में आम तुड़ान के आए थे। शनिवार को वे अपने साथियों सहित पौंग झील का नजारा देखने आ गए तथा अमरजीत पानी में सेल्फी लेने उतर गया, जोकि गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा तो मुकेश कुमार ने उसको बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही झी के गहरे पानी में समा गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS