हिमाचल सरकार स्कूली बच्चों का कोर्स कम करने पर सितंबर में ले सकती है फैसला

हिमाचल सरकार स्कूली बच्चों का कोर्स कम करने पर सितंबर में ले सकती है फैसला
X
हिमाचल में कोरोना संकट को देखते हुए हिमाचल के स्कूलों में पाठ्यक्रम को कम करने को लेकर दो सितंबर को फैसला हो सकता है। सरकार सिलेबस को 30 फीसदी घटाने या परीक्षा में प्रश्न करने की चॉइस को 30 फीसदी बढ़ाने के विकल्प पर विचार कर रही है।

हिमाचल में कोरोना संकट को देखते हुए हिमाचल के स्कूलों में पाठ्यक्रम को कम करने को लेकर दो सितंबर को फैसला हो सकता है। सरकार सिलेबस को 30 फीसदी घटाने या परीक्षा में प्रश्न करने की चॉइस को 30 फीसदी बढ़ाने के विकल्प पर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में दो सितंबर को शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक होगी। इस बैठक में सरकार तय करेगी कि पाठ्यक्रम को लेकर क्या किया जाएगा। बीते दिनों राज्य सचिवालय में पाठ्यक्रम में कटौती करने को लेकर बैठक हुई थी।

इस बैठक में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपने प्रस्तावों से सरकार को अवगत कराया था। इसी कड़ी में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और आम जनता से बोर्ड ने सुझाव भी आमंत्रित किए हैं। इन सुझावों की विस्तृत रिपोर्ट भी दो सितंबर की बैठक में रखी जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीबीएसई की तर्ज पर सिलेबस को तीस फीसदी कम करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की अधिक संभावना है। सरकार कोरोना संकट को देखते हुए पहली से जमा दो कक्षा के पाठ्यक्रम को कम करने का फैसला ले सकती है।


Tags

Next Story