हिमाचल में कोरोना के चलते पंचायत और नगर निकाय चुनाव करवाना टेढ़ी खीर

हिमाचल में इस बार पंचायत चुनाव करवाना सरकार के लिए बड़ा मुश्किल काम बन गया है। क्योंकि प्रदेश में कोरोना का दौर जारी है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम एहतियात का सख्ती से पालना करवाना किसी मुश्किल से कम नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुरजीत राठौर ने कहा कि कोरोना के चलते गाइडलाइन भी तैयार की गई है। कैसे सोशल डिस्टेसिंग होगी या फिर स्कैनिंग की व्यवस्था करनी है।
नई गाइडलाइन को भी जल्द जारी किया जाएगा। नियमों के तहत पंचायत चुनाव 25 जनवरी से पहले और नगर निकाय चुनाव 18 जनवरी से पहले सम्पन्न हो जाने चाहिए। इसी तरह चुनावों की घोषणा इससे 35 दिन पहले हो जानी चाहिए। हालांकि, अभी समय है, लेकिन इस बार प्रदेश में 405 नई पंचायतें भी बनी हैं, जिसके चलते प्रेशर भी ज्यादा है। नई पंचायतों और नगर निकाय की वार्डबंदी का काम शुरू हो चुका है। इस कार्य में काफी समय लगेगा।
प्रदेश में नई बन रही पंचायतों के अलावा बाकी पंचायतों की मतदाता सूचियां राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर भी दी हैं। इनमें अगर किसी मतदाता का नाम नहीं है तो वह 14 अक्तूबर तक संबंधित रिवाइजिंग अथॉरिटी के पास अपने दावे या आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। सुरजीत राठौर ने कहा कि मतदाता सूचियों में अपना नाम आयोग की बेवसाइट में भी देखा जा सकता है, लेकिन आपत्तियां दर्ज करने के लिए संबधित रिवाइजिंग अथोरिटी के पास ही जाना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS