प्राइवेट स्कूलों ने अगर पूरी फीस वसूली तो होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एक बार फिर निजी स्कूलों से पुरी फीस नहीं लेने की मांग की है। शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेने को कहा है। शिक्षा मंत्री ने बोला अगर को प्राइवेट स्कूल ऐसा करने से मना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरूवार को राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बीच सरकार ने निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने को कहा था। कुछ स्कूल हाईकोर्ट गए थे। कोर्ट ने इसको लेकर गाइडलाइन दी थी।
इसका कुछ स्कूलों ने दुरुपयोग किया। अब हमने उपायुक्तों की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि करीब पांच लाख विद्यार्थी निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। इनके प्रति हम चिंतित हैं। ट्यूशन फीस से अधिक फीस लेने का किसी स्कूल को अधिकार नहीं दिया जाएगा। अब सख्ती की जाएगी। निजी स्कूलों को मनमानी नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि फीस मामले का स्थायी हल भी सरकार निकाल रही है। इसके लिए अगले साल बजट सत्र में 1997 के एक्ट में बदलाव किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 15 मार्च, 2021 के बाद होंगी। स्कूलों में विद्यार्थियों की भीड़ न हो, इसके लिए सुबह और शाम की शिफ्ट में परीक्षाएं ली जाएंगी। 12 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। आने वाले महीनों में स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं का फैसला लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि फर्जी डिग्री मामले की गहनता से जांच जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मानव भारती विवि और एपीजी शिमला के खिलाफ जांच जारी है। विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं होने और यूजीसी के नियमों की अनदेखी कर नियुक्त निजी विवि कुलपति इस्तीफे दे चुके हैं। कई की छुट्टी हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS