हिमाचल: सचानी के जंगल में लगी आग, एक बुजुर्ग सहित दो की मौत

हिमाचल: सचानी के जंगल में लगी आग, एक बुजुर्ग सहित दो की मौत
X
हिमाचल के कुल्लू जिले के एक गांव की महिलाएं जब घास लेने जंगल में गई तो इसी दौरान किसी ने जंगल में आग लगा दी जिससे एक महिला झुलस गई। आग जंगल में चारों तरफ फेल गई।

हिमाचल के कुल्लू जिले के एक गांव की महिलाएं जब घास लेने जंगल में गई तो इसी दौरान किसी ने जंगल में आग लगा दी जिससे एक महिला झुलस गई। आग जंगल में चारों तरफ फेल गई। आग से बचने के लिए सभी महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं। जिससे एक महिला बुरी तरह झुलस गई। जिसकी उपचार के दाैरान मौत हो गई।

बताते चलें कि यह घटना कुल्लू जिले गांव सचानी की है। घटना देर शाम की बताई जा रही है। महिला की मौत के बाद से गांव की अन्य महिलाएं भी भय में हैं। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई है।

वहीं एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की भी आग लगने के दौरान पत्थर गिरने से मौत हो गई। ग्राम प्रधान योग राज ने बताया कि सचानी में लगी आग में एक बुजुर्ग व एक महिला की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल्लू पुलिस जांच में जूटी है की जंगल में आग किसने लगाई। आरोपी की पहचान होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Tags

Next Story