कुल्लू में तीन मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

कुल्लू में तीन मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
X
जिला कुल्लू की भ्रैण पंचायत के गांव देउघरा में तीन मंजिला काष्ठकुणी शैली का मकान आग की भेंट चढ़ गया है। आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही घर से आग की लपटें उठीं, तो क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना।

जिला कुल्लू की भ्रैण पंचायत के गांव देउघरा में तीन मंजिला काष्ठकुणी शैली का मकान आग की भेंट चढ़ गया है। आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही घर से आग की लपटें उठीं, तो क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना। इसके बाद सारे ग्रामीण आग को बुझाने के लिए आए, लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते मकान जल गया । बताया जा रहा है कि यह घर रेवत राम का है। इसमें 12 के करीब परिवार के सदस्य रहते थे।

आग की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान भी मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन कुल्लू से विभाग की टीम और वाहन पहुंचने तक घर जलकर राख हो गया। हांलाकि टीम ने अन्य घरों को आग से बचा लिया। आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

Tags

Next Story